ब्रेकिंग:

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में मिला ब्लैक फंगस का संदिग्ध रोगी

अल्मोड़ा। देश अब अन्य महानगरों के बाद अब उत्तराखंड में भी कोरोना के ब्लैक फंगस के रोगियों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। देहरादून के बाद अल्मोड़ा में ब्लैक फंगस का एक संदिग्ध रोगी मिला है। अल्मोड़ा में व्यवस्था न होने के कारण उसे जांच के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है।
 
अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के ईएनटी विशेषज्ञ डा. अमित आर्या ने बताया है कि बीते दिनों एक 64 साल के वृद्ध को कोविड अस्पताल बेस में भर्ती कराया गया था। तीन दिन पहले अचानक रोगी की आखों में सूजन और सिर दर्द की शिकायत बढ़ गई। जिसके बाद एहतियात के तौर पर उनका सीटी स्कैन कराया गया। आर्या ने बताया कि सीटी स्कैन की रिपोर्ट में उनमें ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए हैं। संक्रमित रोगी कोरोना समेत शुगर के भी मरीज हैं।
 
ईएनटी विशेषज्ञ आर्या ने बताया कि अल्मोड़ा में ब्लैक फंगस की जांच की कोई व्यवस्था न होने के कारण उन्हें संदिग्ध मानते हुए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल लक्षण ब्लैक फंगस की तरह ही हैं। लेकिन हल्द्वानी में जांच के बाद इसकी पुष्टि हो सकेगी।
Loading...

Check Also

वीर भारतीय सैनिकों के अदम्य शौर्य और पराक्रम के सम्मान में जगमगाए देश भर के रेलवे स्टेशन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और पराक्रम …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com