
यूपी के अधिकतर जनपदों में शराब की दुकानें खुल गयीं है तो वहीं राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों को खोलने की अभी अनुमति नहीं दी है। यहां पर बढ़ते मामले को देखते हुए अभी लॉकडाउन तक दुकाने बंद रहेंगीl आगामी 17 मई के बाद दुकानें खोलने पर जिला आबकारी विभाग और डीएम निर्णय लेंगे
प्रदेश के अन्य जनपदों में डीएम व आबकारी कार्यालय ने कोविड प्रोटोकॉल पालन के साथ सशर्त शराब की दुकान खोलने की मंजूरी दे दी थी, कुछ जिलों में जैसे ही मंगलवार को शराब की दुकानें खुली तो वहीं लंबी कतारें भी देखने को मिली।
शासन ने शराब की दुकानें खोलने का निर्णय सभी जिलों से संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को सौंप दिया था। साथ यह भी निर्देश दिए थे कि जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ते मामले के मद्देनजर इस विषय पर समझदारी पूर्वक निर्णय लिया जाएं।
लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा के अनुसार बताया गया कि राजधानी में कोरोना संक्रमण बहुत अधिक फैला हुआ है जिसके चलते आबकारी दुकानों को खोलने की अनुमति नही दी गई है।
अभी बीते 3 दिन पहले शराब संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश में शराबबंदी से दुकान संचालकों का घाटा की बात कही थी और सशर्त शराब दुकानें खोलने की अनुमति की गुहार लगाई थी। उसी के बाद से सूबे के कई जनपदों में शराब की दुकानें खोल दी गयी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat