ब्रेकिंग:

अर्जुन अवार्ड जीत चुके टेबल टेनिस खिलाड़ी वी चंद्रशेखर का कोरोना से निधन

चेन्नई। तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन, अर्जुन अवार्डी और पूर्व भारतीय खिलाड़ी वी चंद्रशेखर का कोरोना के कारण बुधवार को निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और एक पुत्र है। टेबल टेनिस समुदाय में चंद्रा नाम से मशहूर चंद्रशेखर का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनका कोविड 19 से सम्बंधित परेशानियों के चलते निधन हो गया।

वह तमिझागा टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष थे। वह चेन्नई में मोगापेयर में स्थित एसडीएट- मेडीमिक्स टेबल टेनिस अकादमी में निदेशक और प्रमुख कोच थे जिसने कई शीर्ष खिलाड़ी तैयार किये हैं। मौजूदा भारतीय खिलाड़ी जी सत्यन उनके प्रशिक्षुओं में शामिल हैं । अंतर्राष्ट्रीय स्टार जैसे एस रमन, अरुल सेल्वी, चेतन बबूर , एनआर इंदु, एमएस मैथिली और प्रियेश उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें चंद्रा ने तैयार किया था।

चेन्नई में जन्मे चंद्रा 1982 के राष्ट्रमंडल खेलों में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। वह एक सफल कोच भी थे। उनका करियर 1984 में उनके दाएं घुटने की सर्जरी के कारण प्रभावित हुआ था जिससे उनके मूवमेंट पर असर पड़ा था। उन्होंने हालांकि अस्पताल से लम्बी कानूनी लड़ाई जीती थी , उबरे थे और एक सफल कोच के रूप में खेल की सेवा की थी। टेबल टेनिस समुदाय ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।

Check Also

महिला में केरल व पुरुष में रेलवे में बॉलीबॉल चैंपियन का खिताब, दोनों उपमुख्यमंत्री मौर्य एवं पाठक रहे उपस्थित

​सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : सिगरा स्टेडियम के इंडोर कोर्ट पर रविवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com