
अशाेक यादव, लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल निजी दौरे पर नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में पहुंचे हैं। उन्होंने कोरोना महामारी की रोकथाम व उससे निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से पूरे देश में गंभीर हालात पैदा हो रहे हैं। मगर सरकार बेकाबू होते कोरोना पर नियंत्रण कर पाने में फेल साबित हुई है।
सिब्बल का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमण के कारण करीब 20 हजार लोगों की मृत्यु हो रही है। इसके बावजूद भी इलाज को लेकर सरकार की तैयारियां पूरी नहीं हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड की व्यवस्थाएं नहीं हैं। सरकार की नाकामियों के कारण हजारों लोगों की मौत हो रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat