ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश : कासगंज पहुंचे योगी, खेत में उतराना पड़ा हेलीकॉप्टर

लखनऊ : मंगलवार को कासगंज पहुंचे योगी के हेलीकप्टर को आपात स्थित में एक खेत में उतारना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
योगी ने आंधी तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर मदद का आश्वासन दिया।
सूत्रों ने बताया कि जिस जगह हेलीकप्टर को उतारने के लिए हेलीपैड बनाया गया था, वहां आसपास बहुत पेड़ होने की वजह से पायलट ने हेलीकप्टर उतारने से मना कर दिया। बाद में पायलट ने हेलीकप्टर को एक खेत में उतारा।
प्रशासनिक स्तर पर हुई इस भारी चूक के बाद कासगंज के जिलाधिकारी आर. पी. सिंह पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। सुरक्षा मुख्यालय ने सुरक्षा में हुई इस चूक को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
खेत में हेलीकप्टर उतरने के बाद करीब 200 मीटर पैदल चलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यआंधी तूफान में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने पहुंचे। मृतकों के परिजनों के हाल-चाल लेने के लिए वह यहां करीब 20 मिनट तक रुके।

उन्होंने पीड़ित परिवार से घायलों के उपचार के बारे में पूछताछ की। पीड़ितों के अच्छे उपचार के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली से कासगंज पहुंचे।

Loading...

Check Also

लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटनका नया केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com