
बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में दिग्गज कंपनियों में बिकवाली के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर कोविड-19 महामारी की स्थिति एवं उसके कारण लगाये जाने वाले प्रतिबंधों पर रहेगी। देश में कोविड-19 का संक्रमण पहली लहर की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है। हर दिन डेढ़ लाख से अधिक नये मामले आने शुरू हो गये हैं।
केंद्र सरकार की तरफ से अभी किसी प्रकार के देशव्यापी प्रतिबंध की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कई राज्यों ने अपनी तरफ से प्रतिबंध लगाये हैं। इससे आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने की आशंका है जिसे देखते हुये निवेशक बिकवाली बढ़ा सकते हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat