
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना टीके की कमी को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा है कि देश की जनता को खतरे में डालकर टीके का निर्यात नहीं किया जाना चाहिये।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया “बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, ‘उत्सव’ नहीं अपने देशवासियों को ख़तरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है।
केंद्र सरकार सभी राज्यों को बिना पक्षपात के मदद करें। हम सबको मिलकर इस महामारी को हराना होगा।” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “सीबीएसई को छात्रों को विपरीत परिस्थितियों में परीक्षा में बैठने के लिए बाध्य नही करना चाहिए और ऐसा करना उसका गैर जिम्मेदाराना रवैया है। छात्रों को भीड़ में जाने और परीक्षा देने को मजबूर नहीं करना चाहिये इसलिए बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जानी चाहिए या इन परीक्षाओं का कार्यक्रम बदला जाना चाहिए।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat