
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से मेंटेनर समेत विभिन्न पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार lmrcl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2021 है। परीक्षा तिथि 17 अप्रैल 2021 है। इसके एडमिट कार्ड 10 अप्रैल को जारी होंगे।
पद व वैकेंसी
असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन)- 6 पद
– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीटेक/बीई (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्यूनिकेशन )
– वेतनमान – 50,000-1,60,000/
अन्य पदों की योग्यता

स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर- 186 पद
मेनटेनर-100 पद
सभी पदों के लिए आयु सीमा
न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जागा। जिसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम से भी अभ्यर्थी को गुजरना होगा। स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को साइको एप्टीट्यूड टेस्ट भी देना होगा।
आवेदन फीस-
जनरल उम्मीदारों के लिए 590 रुपए और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 236 रुपए बतौर आवेदन फीस देने होंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat