
भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अपने ATP कैरियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त चिली के क्रिस्टियन गारिन को सीधे सेटों में हराकर अर्जेंटीना ओपन एटीपी 250 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
विश्व रैंकिंग में 150वें स्थान पर काबिज नागल ने दूसरे दौर में 6 . 4, 6 . 3 से जीत दर्ज की। गारिन विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर हैं।
नागल का सामना अब स्पेन के अलबर्ट रामोस विनोलास से होगा जिन्होंने जर्मनी के डोमनिक कोफेर को 7 . 5, 6 . 4 से मात दी। एटीपी टूर स्तर पर नागल पहली बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat