
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन लगवाई है। शास्त्री को अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई। इस बात की जानकारी शास्त्री ने ट्विटर के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों और हॉस्पिटल की मेडिकल टीम की सराहना की है।
रवि शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली। महामारी के खिलाफ भारत को सशक्त बनाने के लिए चिकित्सकों और वैज्ञानिकों का धन्यवाद। अपोलो हॉस्पिटल में कांताबेन और उनकी टीम से काफी प्रभावित हुआ हूं’।
रवि शास्त्री को 2017 में टीम इंडिया का मुख्य कोच चुना गया था। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार दो बार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही है। रवि शास्त्री 2014 से 2016 तक टीम इंडिया के डायरेक्टर भी रह चुके हैं।
रवि शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट मैचों में 3,830 रन बनाने के साथ ही 151 विकेट भी लिए। टेस्ट मैचों में उन्होंने 11 शतक और 12 अर्धशतक लगाए। रवि शास्त्री ने 150 वनडे इंटरनेशनल में 3,108 रन बनाए और 129 विकेट भी निकाले। उन्होंने वनडे मैचों में 4 शतक जमाए, साथ ही 18 अर्धशतक भी लगाए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat