ब्रेकिंग:

असम, बंगाल के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और पश्चिम बंगाल में आज कई प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी असम के ढेकियाजुलि में दो मेडिकल कालेज अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे।

बिश्वनाथ और चरईदेव में 1100 करोड़ रूपयों की लागत से स्थापित होने वाले अस्पतालों में 500 बिस्तरों की सुविधा रहेगी तथा एमबीबीएस के लिए 100 सीटें होंगी। प्रधानमंत्री यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

वह असम के राजमार्गों और प्रमुख जिलाें के सड़क नेटवर्क के उन्नयन के लिए असम माला सड़क संपर्क परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री अपने एक दिवसीय दौरे के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल के हल्दिया जायेंगे, जहां वह बीपीसीएल द्वारा निर्मित एलपीजी आयात टर्मिनल का देश को लोकार्पण करेंगे।

इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री उर्जा गंगा परियोजना के तहत दोभी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन खंड की शुरुआत करेंगे।

Loading...

Check Also

छठ पर्व की तैयारियों को लेकर मंत्री शर्मा ने समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने आगामी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com