ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, अरविंद कुमार व संजीव मित्तल समेत 10 आईएएस अफसरों के तबादले

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात 10 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार को हटाकर औद्योगिक विकास विभाग भेजा गया है।

माना जा रहा है कि विभागीय मंत्री श्रीकांत शर्मा से उनकी न बनने की वजह से इनका विभाग बदला गया है। हालांकि उन्हें महत्वपूर्ण विभाग औद्योगिक विकास विभाग व आईटी एवं इलेक्ट्रानिक का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल को वित्त विभाग से हटा दिया गया है। संजीव मित्तल के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं कि वे वित्तीय प्रस्तावों पर अडंगा लगा रहे थे।

इन्हें राज्य कर यानी वाणिज्य कर विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को औद्योगिक विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

नाम कहां थे कहां गए
राजेंद्र कुमार तिवारी मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
अरविंद कुमर

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत

अध्यक्ष यूपी पावर कार्पोरेशन लि.

अध्यक्ष जल विद्युत निगम

अध्यक्ष राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम

अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग और आईटी एवं इलेक्ट्रानिक
आलोक कुमार सिन्हा औद्योगिक विकास आयुक्त

अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर व मनोरंजन कर का प्रभार हटा

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत्र का प्रभार

एम देवराज

प्रमुख सचिव ऊर्जा व एमडी जल

विद्युत निगम व एमडी पावर कार्पोरेशन

अध्यक्ष एवं एमडी पावर कार्पोरेशन

अध्यक्ष जल विद्युत निगम, अध्यक्ष

राज्य विद्युत उत्पादन व पारेण निगम

संजीव मित्तल

अपर मुख्य सचिव वित्त, वित्त आयुक्त

संस्थागत वित्त, वाह्य सहायतित

अध्यक्ष राज्य सतर्कता आयोग एवं प्रशासनाधिकरण व अध्यक्ष प्रशासनाधिकरण

अपर मुख्य सचिव राज्य कर, अध्यक्ष राज्य सतर्कता आयोग एवं प्रशासनाधिकरण तथा अध्यक्ष प्रशासनाधिकरण का अतिरिक्त प्रभार
एस राधा चौहान अपर मुख्य सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, महानिदेशक राज्य पोषण मिशन अपर मुख्य सचिव वित्त, वित्त आयुक्त, संस्थागत वित्त, वाह्य सहायतित परियोजना के साथ महला कल्याण विभाग, बाल विकास पुष्टाहार व महानिदेशक राज्य पोषण का अतिरिक्त प्रभार
आलोक कुमार द्वितीय प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा
डॉ. रजनीश दुबे अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा

अपर मुख्य सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार, गरीबी उन्मूलन

राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय

दीपक कुमार प्रमुख सचिव आवास नगर विकास, नगरीय रोजगार, गरीबी उन्मूलन, राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन एवं अपर स्थानिक आयुक्त उप्र प्रमुख सचिव आवास व अपर स्थानिक आयुक्त उप्र बने रहेंगे
आलोक कुमार तृतीय सचिव मुख्यमंत्री वर्तमान पद के साथ व्यावसायिक शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार  
Loading...

Check Also

प्रयागराज में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्य महाकुंभ – 2025 प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com