
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित कार्यालय लोक भवन के सामने कन्नौज के एक व्यक्ति ने कथित रूप से जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध होकर सोमवार को आत्मदाह का प्रयास किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कन्नौज जिले के इंद्रगढ़ का रहने वाला उमाशंकर (36) हजरतगंज स्थित लोक भवन के सामने पहुंचा और खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली।
उन्होंने बताया कि आस-पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग बुझा दी और उमाशंकर को स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। उमाशंकर लगभग 30 फीसद झुलस गया।
लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि उमाशंकर की जमीन पर किसी ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिसे हटाने के लिए उसने ग्राम प्रधान और लेखपाल से शिकायत की थी। उमाशंकर का आरोप है कि इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई।
ठाकुर ने बताया कि उमाशंकर सोमवार सुबह बस से लखनऊ पहुंचा और लोक भवन के गेट संख्या-दो के सामने पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat