ब्रेकिंग:

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई ने चुने 104 खिलाड़ी, अर्जुन तेंदुलकर और पृथ्वी शॉ को भी मिली जगह

भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को विजय हजारे ट्राफी के लिये मुंबई के 104 संभावित खिलाड़ियों में चुना गया है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने इन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा अपनी वेबसाइट पर की है।

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में हरियाणा के खिलाफ मुंबई की सीनियर टीम की तरफ से पदार्पण किया था। यह 21 वर्षीय तेज गेंदबाज पूर्व में नेट्स पर भारतीय टीम के लिये गेंदबाजी कर चुका है।

पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से श्रृंखला जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह हालांकि केवल एडीलेड टेस्ट मैच में खेले थे जिसे भारत ने आठ विकेट से गंवाया था।

अर्जुन और शॉ के अलावा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, आलराउंडर शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, सिद्धेष लाड, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और अरमान जाफर को 104 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।

अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को भी सोमवार से शुरू होने वाले शिविर के लिये टीम में चुना गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस सत्र में रणजी ट्राफी का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है लेकिन विजय हजारे ट्राफी आयोजित की जाएगी।

Loading...

Check Also

62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com