लखनऊ। यूपी विधानसभा में खतरनाक विस्फोटक पीईटीएन मिलने के बाद शनिवार को यूपी एटीएस समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय से पूछताछ कर सकती है। वहीं एनआईए और सुरक्षा एजेंसियां कई और विधायकों से डीजीपी मुख्यालय पूछताछ कर सकती है।
यूपी एटीएस की टीम विस्फोटक बरामद करने वाले सुरक्षाकर्मी से भी पूछताछ कर सकती हैं। टीम ने विधानसभा परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया है। फिलहाल अधिकारिक रूप से कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
वहीं मामला सामने आने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच एनआईए को सौंपी है। बता दें, कि विस्फोटक उस सीट के नीचे मिला, जहां समाजवादी पार्टी के विधायक बैठते हैं। अगर धमाका होता तो सबसे ज्यादा नुकसान एसपी विधायकों को ही होता।
गौरतलब है कि फोरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 12 जुलाई को समाजवादी पार्टी के एक विधायक की सीट से मिला सफ़ेद पाउडर एक खतरनाक विस्फोटक था, जिसका इस्तेमाल आतंकवादी करते हैं।
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					