
अशाेक यादव, लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी जिला मुख्यालयों तथा तहसील स्तर पर स्थाई हेलीपैड बनाए जाने की कार्ययोजना बनाएं। कार्ययोजना बनाते समय सभी तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखा जाए।
जिलास्तर पर जहां पर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन हैं, वहीं पर भूमि की उपलब्धता देखते हुए हेलीपैड बनाने को प्राथमिकता दी जाए।
श्री मौर्य ने सोमवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जहां पर हेलीपैड प्रस्तावित किया जाए वहां सेफ हाउस बनाने की संभावना भी तलाशी जाए।
इसके साथ ही बड़े शहरों तथा घनी आबादी वाले क्षेत्रों जहां पर जाम लगने की समस्या बनी रहती हैं, वहां के लिए बाईपास की कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए हैं।
बाईपास का मास्टरप्लान आगामी 20 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव जेबी सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat