Breaking News

पीसीएस मेन्स-2020 कल से, 5139 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, 25 जनवरी तक होगी मुख्य परीक्षा

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2020 गुरुवार से 25 जनवरी तक प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी। इन शहरों के 12 केंद्रों पर कुल 5139 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि प्रयागराज के पांच केंद्रों पर 2084, लखनऊ के चार केंद्रों पर 1755 और गाजियाबाद के तीन केंद्रों पर 1300 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

487 पदों के लिए परीक्षा दो पालियों सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक व 2 से 5 बजे तक होगी। पहले दिन गुरुवार को सामान्य हिन्दी व निबंध के 150-150 अंक के दो पेपर होंगे। 22 को सामान्य अध्ययन प्रथम व सामान्य अध्ययन द्वितीय के 200-200 अंक के दो पेपर, 23 जनवरी को सामान्य अध्ययन तृतीय व सामान्य अध्ययन चतुर्थ के 200-200 अंक के दो पेपर जबकि अंतिम दिन 25 जनवरी को ऐच्छिक विषय के 200-200 अंक के दो पेपर होंगे।

पीसीएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर 2020 को 19 शहरों के 1282 परीक्षा केन्द्रों पर हुई थी। उसमें कुल 314699 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्री का परिणाम 21 नवम्बर को आया था जिसमें 5393 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए थे। लेकिन 27 नवंबर को संशोधित परिणाम जारी हुआ जिसमें पूर्व परिणाम में सफल 1131 अभ्यर्थी बाहर हो गए और 1481 नए अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किये गए। 

यह पहली बार हुआ कि आयोग ने स्वंय प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को संशोधित कर पुनः परिणाम जारी किया था। आयोग के अनुसार एनआईसी की गलती से परिणाम संशोधित करना पड़ा था।

लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर और चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पदों के सीरियल नंबर विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन में अलग-अलग पाए जाने के कारण परिणाम बदलना पड़ा। 21 नम्बर को जारी परिणाम में कुल 5393 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित हुए थे लेकिन संशोधन के बाद 5535 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल हो गए। हालांकि परीक्षा के लिए 5139 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है, बाकी के 396 अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया।

Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...