ब्रेकिंग:

चौतरफा बिकवाली से धड़ाम हुआ शेयर बाजार

विदेशों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच डिजिटल ऋण प्लेटफॉर्मों पर लगाम की आशंका में घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट देखी गई। बाजार में शुरू से ही बिकवाली हावी रही जो अंतिम आधे घंटे में और तेज हो गई।

इससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 470.40 अंक यानी 0.96 प्रतिशत लुढ़ककर 48,564.27 अंक पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 152.40 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की गिरावट में 14,281.30 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का 07 जनवरी के बाद का निचला स्तर है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल ऋण प्लेटफॉर्मों के विनियमन के लिए कार्यसमूह का गठन किया है। इससे बाजार में आशंका है कि ऑनलाइन और ऐप के जरिये दिये जाने वाले ऋण के लिए नियम कड़े किये जा सकते हैं जिसका प्रभाव शेयर बाजार पर दिख रहा है। निवेशकों ने मझोली और छोटी कंपनियों में ज्यादा बिकवाली की।

बीएसई का मिडकैप 2.01 प्रतिशत टूटकर 18,524.83 अंक पर और स्मॉलकैप 1.89 प्रतिशत फिसलकर 18,329.79 अंक पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर साढ़े चार प्रतिशत और सनफार्मा तथा इंडसइंड बैंक का पौने चार फीसदी के करीब टूटे। पावरग्रिड और बजाज फाइनेंस में साढ़े तीन प्रतिशत की गिरावट रही।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब ढाई फीसदी चढ़ा। विदेशों में मिश्रित रुख रहा। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 1.01 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.84 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.33 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.97 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.11 प्रतिशत फिसल गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.01 फीसदी चढ़ा।

सेंसेक्स 26.55 अंक की बढ़त में 49,061.22 अंक पर खुला, लेकिन खुलते ही लाल निशान में चला गया और पूरे दिन दबाव में रहा। अंतिम आधे घंटे में बिकवाली बढ़ जाने से इसका ग्राफ तेजी से नीचे की ओर लुढ़का। कारोबार की समाप्ति से पहले 48,403.97 अंक तक गिरने के बाद गत दिवस के मुकाबले 470.40 अंक नीचे 48,564.24 अंक पर बंद हुआ। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 49,122.23 अंक रहा।

बीएसई में कुल 3,172 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 938 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 2,090 के लाल निशान में बंद हुये जबकि शेष 144 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। निफ्टी 19.60 अंक चढ़कर 14,453.30 अंक पर खुला।

इसका दिवस का निचला स्तर 14,222.80 अंक और उच्चतम स्तर 14,459.15 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 152.40 अंक लुढ़ककर 14,281.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से मात्र छह कंपनियों के शेयर बढ़त में रहे जबकि शेष 44 के शेयर गिरावट में रहे।

Loading...

Check Also

छठ पर्व पर लखनऊ मंडल में यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष तैयारियाँ, मण्डल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : छठ पर्व पर लखनऊ मंडल में यात्रियों की सुविधा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com