
अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के मसले पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ शायराना अंदाज में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि इस दुनिया में उठता हुआ धुआं दिखता है जिन्हें, घर की आग का मंजर, क्यों न दिखता उन्हें।
अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट किया, “भाजपा सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील होकर जिस प्रकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है, वह अन्नदाता का सीधे-सीधे अपमान है।
घोर निंदनीय!” यादव ने आगे कहा, “अब तो देश की जनता भी किसानों के साथ खड़ी होकर पूछ रही है- ‘दुनिया में उठता हुआ धुआं दिखता है जिन्हें, घर की आग का मंज़र, क्यों न दिखता उन्हें’।”
अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए कहा, “सपा के समय में पूर्वांचल की खुशहाली के लिए समाजवादी एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हुआ था, जिसे भाजपा सरकार न बना सकी।
अब सपा की सरकार आयेगी और हवाई जहाज उतारकर इसका उद्घाटन करेगी।” उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त है भाजपा सरकार के ऐसे विकास से, नाम है एक्सप्रेस-वे, पर बना रही है बैलगाड़ी की चाल से।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat