
अशाेक यादव, लखनऊ। रेलबाजार खपरा मोहाल के लापता हिस्ट्रीशीटर युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव शनिवार को धर्मेंद्र नगर सीटीआई नहर किनारे मिला। कार के अंदर शव देख लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।
मौके पर डीआईजी, एसपी साउथ, बर्रा, गोविंद नगर फोर्स और फोरेंसिक टीम पहुंची। जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम का कहना है कि युवक की हत्या कहीं और हुई और शव यहां छोड़ा गया है।
खपरा मोहाल निवासी आशू यादव के खिलाफ कैंट थाने में 10 मुकदमे दर्ज हैं। 31 दिसम्बर की रात करीब 2 बजे आशू के मोबाइल पर किसी की कॉल आई थी। इसके बाद वह कार से चला गया। सुबह तक न लौटने पर उसकी तलाश की गई और भाई की गुमशदगी दर्ज कराई गई थी।
शनिवार दोपहर पुलिस ने जानकारी दी कि सीटीआई नहर किनारे कार में आशु का शव मिला है। फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। डीआआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया युवक की टाई या किसी अन्य से गला कसकर हत्या की गई है। सर्विलांस सेल, फोरेंसिक और पुलिस की टीम खुलासे के लिए लगाई गई है। सीसीटीवी, और पुराने रिकॉर्ड्स भी जांचे जाएंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat