ब्रेकिंग:

कोरोना से ठीक हुए उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र रावत, एम्स से छुट्टी मिली, दो दिन आइसोलेशन में रहेंगे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली के AIIMS अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह कोरोना संक्रमित थे और 28 दिसंबर को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है कि वह अगल दो दिनों के लिए दिल्ली में ही अपने आवास पर आइसोलेशन में रहेंगे।

सीएम त्रिवेंद्र 18 दिसंबर को सपरिवार कोरोना संक्रमित पाए गए थे। आवास में ही वे आईसोलेशन में थे, लेकिन 27 दिसंबर को बुखार आने पर पत्नी व बड़ी बेटी समेत दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों की सलाह पर 28 दिसंबर को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया।

दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन के चिकित्सक डॉ. प्रसून श्योराण और सीएम के फिजीशियन डा. एनएस बिष्ट ने बताया था कि सीएम व परिवार के अन्य सदस्य पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सीएम को हल्की खांसी के अलावा अन्य कोई लक्षण नहीं था। उन्हें एंटी बायोटिक और एंटी वायरल दवाएं दी गई जिसके बाद अब वह ठीक होकर आज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।

Loading...

Check Also

केन्द्रीय कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के उत्पादकता – आधारित बोनस को मंज़ूरी दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : रेलवे कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com