
51 वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 16 जनवरी से गोवा में होगा और इसके लिए भारतीय पैनोरमा में 23 फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। भारतीय पैनोरमा की उद्घाटन हिंदी फिल्म” सांड की आंख” होगी जिसे तुषार हीरानंदानी ने बनाया है।
भारतीय पैनोरमा में संस्कृत की फ़िल्म” नमो” भी होगी। अन्य दो हिंदी फिल्मों में दूर्वा सहाय की आवर्तन भी होगी। सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा शनिवार को यहां यह घोषणा की गई। आठ दिन तक चलने वाले इस फिल्म समारोह में 183 फिल्मों में से 23 फिल्में भारतीय पैनोरमा के लिए चयनित की गई हैं।
इनका चयन 12 सदस्यीय जूरी ने किया जिसके अध्यक्ष विश्व प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक पटकथा लेखक जॉन मैथ्यू मैटहन है। इस समिति में फ़िल्म अभिनेत्री रमा विज, फ़िल्म समीक्षक सत्येंद्र मोहन , टी प्रसन्न कुमार, वी राम मूर्ति आदि शामिल हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय पैनोरमा में 23 फिल्मों के अलावा 20 गैर फीचर फिल्में भी हैं। इनका चयन 143 गैर फीचर फिल्मों से किया गया हैंऔर इन फिल्मों के चयन लिए छह सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसके अध्यक्ष एच पबंन कुमार हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat