अशाेक यादव, लखनऊ। लंबे समय से दुनियाभर में मुसीबत बना कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा। भारत में बीते 24 की बात करें तो कोविड-19 के 30,254 नए मामलों के साथ, भारत के कुल कोरोना मामले 98,57,029 हो गए हैं। इसके अलावा 391 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,43,019 हो गया है।
कुल सक्रिय मामले 3,56,546 पर हैं। पिछले 24 घंटों में 33,136 नई रिकवरी के साथ 93,57,464 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ये लगातार 40वां दिन है जब देश में कोरोना के दैनिक मामले 40 हजार से कम आए हैं।
कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 15.95 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 7.1 करोड़ से ज्यादा लोग अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 7.1 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 15 लाख 94 हजार 775 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.58 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 2.95 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों के हिसाब से दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों की संख्या करीब 98.26 लाख हो गई है।
इस दौरान 33,494 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 93.24 लाख से अधिक हो गई है। ने मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर करीब 3.60 लाख रह गए हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat