ब्रेकिंग:

कोविड महामारी के चलते मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन एक चुनौती : मोहित चंद्रा

राहुल यादव, लखनऊ/प्रयागराज।मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज मे आगामी माघ मेला-2021 की तैयारियों के संबंध मे रेलवे एवं नगर प्रशासन की बैठक आयोजित की गई। मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे वर्तमान कोरोना काल मे आगामी माघ मेला-2021 में श्रद्धालुओं का आवागमन, भीड़ नियंत्रण, कोरोना संबंधी सभी सावधानियों का अनुपालन, सुरक्षा व्यवस्था, मेले के आयोजन संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाओं का प्रचार-प्रसार जैसे बिन्दुओं पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया की इस आगामी माघ मेले मे लगभग सत्तर लाख श्रद्धालुओं का आवागमन अनुमानित है। चूंकि लखनऊ और वाराणसी की तरफ से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या मे आते है इसलिए इन तैयारियों मे मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ एवं मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को भी सम्मिलित किया जाय । मेले के दौरान प्रदान की जाने वाली रेल सेवाओं के संदर्भ मे मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा ने कहा कि वर्तमान कोविड महामारी के चलते अनारक्षित रेल यात्रा बंद है। ऐसे मे मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन एक चुनौती है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रयागराज मंडल मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन सफलतापूर्वक करेगा। माघ मेले के दौरान मुहैया कराई जाने वाली चिकित्सा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं से ये अपेक्षित है कि वे मेले मे आने से पहले स्वयं की कोविड जांच करवा लें। बैठक का संचालन करते हुए अनुराग गुप्ता, ए डी आर एम (परिचालन) ने कहा कि नगर एवं रेलवे प्रशासन को मेले के दौरान, विशेष रूप से मौनी अमावस्या के दिन विशेष तैयार रहना होगा। यदि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रयागराज कुछ अतिरिक्त एंबुलेंसो की व्यवस्था कर दें तो चिकित्सा व्यवस्था और भी बेहतर हो जाएगी।इस समन्वय बैठक मे जिलाधिकारी, प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी, वरि. पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज, सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, ए डी एम सिटी, प्रयागराज, अशोक कुमार कनौजिया, एस पी/जी आर पी, मनोज कुमार झा, ए डी आर एम (परिचालन) अनुराग गुप्ता, ए डी आर एम (इन्फ्रा.) अनामुल हक, ए डी आर एम(सा.) अनुराग अग्रवाल समेत स्थानीय प्रशासन एवं उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के सभी प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

पर्यावरण संरक्षण की पहल के साथ भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान (IRITM), लखनऊ ने गुरुवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com