
अशाेक यादव, लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. शाम के सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोई भी गठबंधन बहुमत का आंकड़ा छूता नहीं दिख रहा है. एनडीए और महागठबंधन में मात्र 5 सीटों का अंतर है. आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. दूसरे स्थान पर बीजेपी है और तीसरे स्थान पर जेडीयू है.
किस पार्टी को कीतनी सीटें
एनडीए -120
बीजेपी- 73 (62 सीटों पर आगे और 11 सीटों पर जीत)
वीआईपी -5 (तीन पर आगे और 2 पर जीत)
जेडीयू – 39 (33 पर आगे और 6 पर जीत)
हम- 3 सीट पर आगे
महागठबंधन -115
आरजेडी -77 (69 पर आगे और 8 पर जीत)
लेफ्ट- 18 (दो पर जीत और 16 पर आगे)
कांग्रेस-20 (18 पर आगे और दो पर जीत)
अन्य-8
AIMIM- 5 (चार पर आगे और एक पर जीत)
निर्दलीय- 2 पर आगे
बीएसपी- एक सीट पर आगे
एलजेपी- 0
Suryoday Bharat Suryoday Bharat