
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ के फैसले के परिप्रेक्ष्य में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अशोकनगर जिले के शाडोरा और दतिया जिले के भांडेर क्षेत्र में प्रस्तावित चुनावी सभाएं निरस्त कर दीं।
शिवराज चौहान ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी देते हुए दोनों क्षेत्रों की जनता से इसके लिए माफी मांगी है।
उन्होंने कहा कि वे उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्होंने इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने का निर्णय लिया है। शिवराज चौहान को आज शाडोरा के अलावा भांडेर विधानसभा क्षेत्र के बराच में चुनावी सभाओं को संबोधित करना था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat