Breaking News

रामगोपाल ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा

अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी महासचिव प्राे रामगोपाल यादव ने बुधवार को राज्यसभा के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया। रामगोपाल यादव ने बुधवार पूर्वान्ह पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

नामांकन दाखिल करने के बाद प्रो यादव ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से जनता दुखी और परेशान है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों के लिये नौ नवम्बर को मतदान होगा। इन दस सीटों में से चार पर फिलहाल सपा का कब्जा है लेकिन इस चुनाव में उसे चार में तीन सीटें गंवानी पड़ सकती है।

वहीं प्रो यादव के विजयी होने के पूरे आसार हैं। राज्यसभा की सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 20 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गयी थी जिसके बाद नामांकन शुरू हो गए।

नामांकन 27 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की होगी। दो नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...