
दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की नोजोमी ओकुहारा और तीसरी सीड डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन ने रविवार को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमशः महिला और पुरुष वर्ग के एकल खिताब जीत लिए।
ओकुहारा ने तीसरी सीड स्पेन की कैरोलिना मारिन को लगातार गेमों में 21-19, 21-17 से हराकर महिला एकल खिताब जीता। ओकुहारा ने 56 मिनट में यह मुकाबला जीता।
विश्व की चौथे नंबर की जापानी खिलाड़ी और छठे नंबर की स्पेनिश खिलाड़ी के बीच करियर का यह 16वां मुकाबला था और ओकुहारा ने इस जीत से रिकॉर्ड 8-8 कर लिया है।
पुरुष वर्ग के फाइनल में एंटनसन ने सातवीं सीड हमवतन खिलाड़ी रेस्मस गेमके को एक घंटे 14 मिनट में 18-21, 21-19, 21-12 से हराकर खिताब जीता। एंटनसन की गेमके के खिलाफ करियर में चार मैचों में चौथी जीत है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat