Breaking News

ओकुहारा और एंटनसन ने जीते डेनमार्क ओपन खिताब

दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की नोजोमी ओकुहारा और तीसरी सीड डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन ने रविवार को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमशः महिला और पुरुष वर्ग के एकल खिताब जीत लिए।

ओकुहारा ने तीसरी सीड स्पेन की कैरोलिना मारिन को लगातार गेमों में 21-19, 21-17 से हराकर महिला एकल खिताब जीता। ओकुहारा ने 56 मिनट में यह मुकाबला जीता।

विश्व की चौथे नंबर की जापानी खिलाड़ी और छठे नंबर की स्पेनिश खिलाड़ी के बीच करियर का यह 16वां मुकाबला था और ओकुहारा ने इस जीत से रिकॉर्ड 8-8 कर लिया है।

पुरुष वर्ग के फाइनल में एंटनसन ने सातवीं सीड हमवतन खिलाड़ी रेस्मस गेमके को एक घंटे 14 मिनट में 18-21, 21-19, 21-12 से हराकर खिताब जीता। एंटनसन की गेमके के खिलाफ करियर में चार मैचों में चौथी जीत है।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...