Breaking News

एलावेनिल ने जीता स्वर्ण, तुषार को मिला रजत

विश्व की नंबर एक निशानेबाज भारत की एलावेनिल वलारीवान ने शेख रसेल अंतरराष्ट्रीय एयर राइफल चैंपियनशिप में रविवार को स्वर्ण पदक जीता जबकि भारत के ही शाहू तुषार माने ने रजत पदक हासिल किया।

शेख रसेल अंतरराष्ट्रीय एयर राइफल चैंपियनशिप 2020 का आयोजन बंगलादेश शूटिंग स्पोटर्स महासंघ ने किया था। एलावेनिल को ईनामी राशि के तौर पर 1000 डॉलर और तुषार को 700 डॉलर दिए गए।

इस चैंपियनशिप में छह देशों के निशानेबाजों ने भाग लिया। 60 शॉट की प्रतियोगिता में एलावेनिल ने 627.5 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता जबकि जापान की शिओरी हिराता ने 622.6 के स्कोर के साथ रजत और इंडोनेशिया की विद्या तोयिबा ने 621.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

पुरुष वर्ग में जापान के नाओया ओकादा ने 630.9 का स्कोर कर स्वर्ण, भारत के तुषार ने 623.8 के स्कोर के साथ रजत और बंगलादेश के बाकी अब्दुल्लाह हेल ने 617.3 का स्कोर कर कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दो अन्य देश कोरिया और भूटान थे।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...