Breaking News

जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए 520 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज

अशाेक यादव, लखनऊ। केंद्र सरकार ने केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर और लद्दाख में ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 520 करोड़ रुपए का एक विशेष पैकेज देने का निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दाेनों क्षेत्रों को यह विशेष पैकेज दीन दयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन के तहत दिया जाएगा।

उन्हाेंने कहा कि इस पैकेज से 10 लाख 58 हजार परिवारों को लाभ होगा। पैकेज की अवधि में पांच वर्ष की होगा।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...