
अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र स्थित धोबी घाट के पास लगभग डेढ़ सौ से 200 झुग्गी झोपड़ी बसी थी। जहां अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ साथ फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां पहुंची। जिसने लगभग डेढ़ से 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर सीएफओ फायर के साथ-साथ लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे भी पहुंचे। जिन्होंने घटनास्थल का बड़ी बारीकी से जायजा लिया।
पूरा मामला बाजार खाला थाना क्षेत्र के धोबी घाट का है। जहां लगभग 40 वर्षों से डेढ़ सौ से 200 झुग्गी झोपड़ी बनी हुई थी। जहां अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को दी गई।
2 घंटे में आग पर काबू पाया।
मौके पर सीएफओ फायर के साथ-साथ लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे भी पहुंचे।
जिन्होंने स्थिति का जायजा लिया।
14 एवं 15 को काउन्सिलिंग और 16 को नियुक्ति पत्र
आपको बता दें जहां आग लगी थी वहां लगभग डेढ़ सौ से 200 घर बसे थे जहां गरीब रह कर अपनी जीवन लीला गुजार रहे थे।
बस्ती में आग लगने से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था।
लगभग एक दर्जन से ज्यादा झुग्गी झोपड़ी जलकर खाक हो गई।
मौके पर पहुंचे लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बताया, स्थानीय पुलिस को झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने की सूचना मिली।
जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और लगभग 2 घंटे में आप पर काबू पा लिया गया।
फिलहाल इस पूरी आग में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
विकराल आग में सैकड़ों घर हुए जल कर खाक और दर्जनों सिलेंडर के फटने से हुआ विस्फोट।
वहीं सैकड़ों परिवार हुए बेघर।
हालाकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
लेकिन जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई होना बहुत ही मुश्किल है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat