ब्रेकिंग:

भारत में एक दिन में 72 हजार कोरोना के नए मामले

अशाेक यादव, लखनऊ। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 72,049 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 67,57,131 हो गई है। इसी दौरान यहां कोविड-19 से 986 लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी। कुल मामलों में से 9,07,883 फिलहाल सक्रिय हैं, जबकि 57,44,693 लोग इससे उबर चुके हैं। अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,04,555 हो गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 85.02 प्रतिश्त तक पहुंच गई है और मृत्यु दर 1.55 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र अभी भी कोरोना वयरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां अब तक कुल 14,65,911 मामले सामने आए हैं और कुल 38,717 मौतें हुई हैं। इसके बाद नंबर आता है आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत ने एक दिन में 11,99,857 नमूनों की जांच की, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 8,22,71,654 हो गई है।

Check Also

आज भारतीय रेलवे द्वारा भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू की जा रही हैं : प्रधानमंत्री मोदी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मालदा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com