ब्रेकिंग:

03 लाख नई भर्तियों की प्रक्रिया प्रारम्भ : योगी आदित्यनाथ

राहुल यादव, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। विगत साढ़े तीन वर्षों में प्रदेश सरकार ने पूरी पारदर्शिता व शुचिता के साथ 03 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराने का कार्य किया है। ऊर्जा से भरपूर हमारे नौजवानों के लिए उत्तर प्रदेश में काफी सम्भावनाएं हैं।मुख्यमंत्री आज डाॅ0 भीम राव आम्बेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद के आधारभूत प्रशिक्षण उपरान्त परिवीक्षाधीन पुलिस उपाधीक्षकों एवं सहायक अभियोजन अधिकारियों के दीक्षान्त समारोह के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों से रिक्तियों का ब्यौरा ले लिया गया है। 03 लाख नई भर्तियों की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। रिक्त पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में विभिन्न चयन आयोगों एवं बोर्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक भी की गई है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया को प्रारम्भ किए जाने के 06 माह में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए जाएं। पिछले 03 वर्षों में राज्य सरकार ने 03 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरी दी है। वर्ष 2017 से अब तक पुलिस विभाग में रिक्त पदों पर 01 लाख 37 हजार 253 भर्तियां की गईं, जो वर्ष 2007 से 2017 तक की गई भर्तियों से कई गुना अधिक हैं।

Check Also

दावोस में उत्तर प्रदेश ने स्वच्छ ऊर्जा, एआई और रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण समझौते किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दावोस : उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतिनिधिमंडल, वित्त एवं संसदीय कार्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com