
अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना का कहर पूरे देश में बरपा रहा है। कोरोना को रोकने के लिए और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस फिर शुरू हो चुका है।
महीने के पहले व तीसरे मंगलवार को होने वाले तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अब टोकन सिस्टम लागू होगा। कोरोना से बचाव को लेकर टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। एक बार में सिर्फ पांच फरियादी ही समाधान दिवस अधिकारी के पास जाकर प्रार्थना पत्र दे सकेंगे।
संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन को लेकर अधिकारी और कर्मचारियों को इन बातों पर करना होगा समाधान दिवस में शारीरिक दूरी बनी रहे, इसके लिए जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
संपूर्ण समाधान दिवस खुली जगह में आयोजित किया जाएगा फरियादी, शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए बैठेंगे। टोकन सिस्टम के आधार पर एक समय में 15 से 20 फरियादियों की शिकायत सुनी जाएंगी।
संपूर्ण समाधान से पहले आयोजन स्थल को सैनिटाइज कराया जाएगा। मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है। मास्क न होने पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी और कर्मचारियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat