ब्रेकिंग:

मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों पर गैंगस्टर

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक और माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों पर गाजीपुर पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक डा ओपी सिंह ने बताया कि आईएस 191 के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और साले सरजील रजा एवं अनवर शहजाद एक संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते है जिनके द्वारा छावनी लाइन कोतवाली गाजीपुर में स्थित भूमि गाटा संख्या 162, जो जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेशानुसार कुर्कशुदा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया।

इस सिलसिले में थाना कोतवाली में धारा 379.447 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा इन लोगों ने मौजा बवेरी थाना कोतवाली स्थित कुर्कशुदा जमीन पर अवैध कब्जा किया। आरोपी सरजील और अनवर ने सरकार ठेका हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज पेश

इन सभी मामलों को देखते हुए तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा लिखा गया है। गौरतलब है कि संगठित अपराध के खिलाफ जारी अभियान में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मुख्तार की डालीबाग स्थित प्रापर्टी ढहा दी थी।

Loading...

Check Also

उप्र सरकार ने विधानसभा में प्रस्तुत किया ₹ 24,496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उप्र सरकार ने सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com