
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है।
उन्होंने लोगों से सरकार के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं।
मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 9, 2020
नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की
आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!#9Baje9Minute#9बजे9मिनट#NoMoreBJP
Suryoday Bharat Suryoday Bharat