
अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का आलम यह है कि अब अपराधी सीएम आवास के बगल में दिनदहाड़े हत्या जैसे अपराध को अंजाम देने में भी भय नहीं खा रहे हैं। शनिवार को सीएम आवास से सटी रेलवे काॅलोनी में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में पड़ने वाली इस रेलवे काॅलोनी में रेलवे अफसर आरडी बाजपेई रहते हैं।
शनिवार को आरडी बाजपेई की पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही डीजीपी एचसी अवस्थी, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय, जॉइन्ट कमिश्नर नवीन अरोरा सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की छानबीन शुरू कराई।
पुलिस ने घटनास्थल को सील करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है। ताज्जुब की बात है कि हाई सिक्योरिटी जोन में दो हत्याएं हो जाती हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती।
मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि रेलवे अफसर की पत्नी और बेटे के शव बिस्तर पड़े हुए पाए गए हैं। दोनों की गोली मारकर हत्या की गयी है। ऐसा प्रतीत होता है कि घटना सुबह नौकरों से मुलाकात के बाद ही हुई है। प्रथम दृष्टया लूट का मामला नहीं लग रहा है। हालांकि जांच शुरू कर दी गई है। हत्यारों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है।
बता दें कि यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था योगी सरकार के लिए मुसीबत बन गई है। विपक्ष लगातार हमलावार है। प्रदेश में हर दिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां तक कि पत्रकारों की भी सरेआम हत्याएं हो रही हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat