ब्रेकिंग:

Blackberry कर रहा है वापसी, ये होंगे खास फीचर्स

Blackberry एक बार फिर Phone के बाजार में वापसी करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने साल 2016 में बाजार में अपना फोन लॉन्च किया था, जो सफल नहीं हो पाया था। साल 2016 में TCLने ब्लैकबेरी फोन बनाने का लाइसेंस लिया था लेकिन कामयाबी न मिलने के कारण टीसीएल ने ब्लैकबेरी के साथ डील खत्म कर दी।

अब कंपनी एक बार फिर अपने फ्लैगशिप की-बोर्ड फोन के साथ वापसी करने जा रही है, जो एक 5जी फोन होगा। ब्लैकबेरी का नया फोन 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट के साथ आएगा। अमेरिका में यह फोन mmWave और Sub-6 5G नेटवर्क के साथ आएगा। कंपनी ने कहा नए ब्लैकबेरी स्मार्टफोन्स के जरिए यूजर्स को सिक्यॉर स्मार्टफोन एक्सपीरियंस देना चाहती है।

टेक जगत के मुताबिक, OnwardMobility नामक कंपनी को ब्लैकबेरी फोन बनाने का लाइसेंस हासिल हुआ। यूएस और यूरोप के बाजारों के लिए कंपनी ब्लैकबेरी के फोन बनाएंगी। हालांकि फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है मगर रिपोर्ट में कहा है कि साल 2021 तक कंपनी पहला फोन बाजार में लॉन्च कर देगी।

ब्लैकबेरी का यह फोन फ्लैगशिप डिवाइस होगा। कंपनी का पहला फोन गूगल के ऐंड्रॉयड सॉफ्टवेयर पर आधारित होगा और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी सिक्यॉरिटी से लैस होगा जो फोन में पहले से इंस्टॉल होगा। फोन में फिजिकल कीपैड मौजूद होगा। फोटोग्रफी के लिए फोन में हाई एंड कैमरा दिया जाएगा।

Loading...

Check Also

BBAU के शोधकर्ताओं को मिला ‘एआई सक्षम रोग पहचान चिकित्सा उपकरण’ पर भारतीय पेटेंट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के शोधकर्ताओं ने स्वास्थ्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com