ब्रेकिंग:

यूपी में कोरोना संकट के बीच मानसून सत्र शुरू

  • पहले दिन शोक संवेदना के बाद कार्यवाही स्थगित

राहुल यादव, लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना के बढते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में प्रदेश विधानमंडल का सत्र आज शुरू हो गया। मानसून सत्र सिर्फ चार दिन का ही होगा और इसमें 16 विधेयक को भी पास कराया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल के तहत अधिक उम्र के विधायक इसमें वर्चुअल भागीदारी करेंगे। आज पहले दिन गुरुवार को दोनों सदनों में दिवंगत तीन पूर्व सदस्यों और कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले सरकार के दो मंत्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। योगी सरकार में मंत्री रहे कमल रानी वरुण व चेतन चौहान के साथ सदस्यों वीरेंद्र सिंह सिरोही पारसनाथ यादवके निधन पर शोक संवेदना के बाद कार्यवाही स्थगित कर गई।

योगी आदित्यनाथ भी संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ विधान भवन में पहुंचे। सदन में आज निधन के प्रस्ताव और शोक व्यक्त किया गया। विधानसभा के मानसून सत्र में 65 वर्ष से अधिक उम्र के विधायक वीडियो कॉन्फें्रसिंग के माध्यम से प्रतिभाग कर रहे हैं। सदन की कार्यवाही में नोएडा से भाजपा के विधायक पंकज सिंह, बहराइच की विधायक अनुपमा जैसवाल तथा जन्मेजय सिंह ऑनलाइन शामिल हुए। इनके साथ ही मंत्री ब्रजेश पाठक वर्चुअल शामिल हुए। मंत्री मन्नू लाल कोरी कार में बैठ-बैठे विधान सभा की कार्यवाई में शामिल हुए। विधान परिषद में सभापति रमेश यादव ने सदन के तीन पूर्व सदस्यों. सुनीता चौहान, रामकृष्ण द्विवेदी व लाल जी टंडन तथा राज्य मंत्रिमंडल की सदस्य रहीं कमल रानी वरुण और चेतन चौहान के निधन की सूचना दी। नेता सदन डॉ दिनेश शर्मा, समाजवादी पार्टी के रामसुंदर दास निषाद, बसपा के दिनेश चंद्रा, कांग्रेस के दीपक सिंह, निर्दलीय समूह के राज बहादुर सिंह चंदेल, शिक्षक दल के सुरेश त्रिपाठी और भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने दिवंगत पूर्व सदस्यों और मंत्रियों के प्रति अपने दलों की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। चीन के साथ हुए सैन्य संघर्ष में लद्दाख की गलवान घाटी में शहादत देने वाले वीर सैनिकों को भी सदन ने श्रद्धांजलि दी। सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत जनों को श्रद्धांजलि दी। शोक व्यक्त करने के बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Loading...

Check Also

कम्बोडिया, लाओस पीडीआर, म्यांमार, थाईलैंड एवं वियतनाम की फैम ट्रिप करा रहा उप्र पर्यटन विभाग

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com