ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में 4197 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 51 मरीजों की मौत, 47,878 एक्टिव केस

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 91,020 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। इस तरह प्रदेश में अब तक 32  लाख 9 हज़ार 587 टेस्ट किए गए हैं। प्रदेश में 4197 केस पॉजिटिव पाए गए। इस समय 47,878 एक्टिव केस हैं।

इनमें होम आईसोलेशन में इस वक़्त 19,635 हैं। 1500 लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं । अब तक 32,774 लोग होम आईसोलेशन की सुविधा ले चुके हैं। यह लोग लक्षणविहीन हैं, 10 दिन में इन्हें रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज  कर दिया जाता है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि होम आईसोलेशन का प्रोटोकॉल है।  रैपिड रिस्पॉन्स टीम होमआइलोशन वाले मरीज के घर जाती है। होम आइसोलेशन पर रहने वाले मरीज के घर की जांच करती है।

इस बात की जांच करती है कि होम आइसोलेशन के लिए घर क्या व्यवस्था है। इसके साथ ही यह भी जांच करती है कि  संक्रमित मरीज होम आईसोलेशन के योग्य है कि नहीं। टीम सावधानी बरतने के बारे में भी बताती है। परिजनों को संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें दवा देती है।  

Loading...

Check Also

लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती की तैयारी को लेकर मंत्री शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com