
लेबनान की राजधानी बेरूत में दो भीषण विस्फोट देखने को मिले, जिसमें अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4000 के करीब लोग घायल हुए हैं। सोशल मीडिया पर भीषण विस्फोट के वीडियो और भयानक मंजर के फोटोज वायरल हो चुके हैं।
बेरूत पोर्ट पर भंयकर धमाके के बाद लेबनान के राष्ट्रपति ने राजधानी बेरूत में दो हफ्ते की स्टेट इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। AFP न्यूज मुताबिक, लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने कहा कि पोर्ट में 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट का विस्फोट हुआ है।
बेरूत में धमाके के बाद लोगों से शांती बनाए रखने की अपील की गई है। वहीं, भारतीय एंबेसी ने बेरूत में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
बेरूत में हुए धमाकों को लेकर भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया है कि सभी संयम बनाए रखें। साथ ही अगर किसी भी भारतीय को मदद की जरूरत हो तो वो दूतावास के हेल्पलाइन नंबर 01741270, 01735922, 01738478 पर संपर्क कर सकते हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat