Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4453 नए मामले, 43 की मौत

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू होता जा रहा है। जिसके चलते स्थिति चिंताजनक हो गई है। तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। शुक्रवार को तो कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जो यूपी में एक दिन में 4 हजार के आंकड़े को पार कर गया है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुकवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संकमण के 4,453 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। इस दौरान 43 लोगों की मौत हो गई है।

4,453 नए मामलों के साथ प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 85,261 हो गई है। कुल संक्रमितों में से 48,663 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं सूबे में अबतक 34,968 कोरोना के मामले सक्रिय है और कोविड-19 की चपेट में आकर अबतक 1,630 लोगों की मौत हो गई है।

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा लखनऊ में 562, कानपुर में 321, बरेली में 295, प्रयागराज में 231, मिर्जापुर में 177, गोरखपुर 155 और देवरिया में 112 कोरोना के नए मामले सामने आए है। लखनऊ में अब 4,821 और कानपुर में 2,821 एक्टिव केस हैं। वहीं लखनऊ में बीते 24 घंटा में 7 लोगों ने दम तोड़ा है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि हम लगातार बड़ी संख्या में टेस्टिंग कर रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में 1,15,618 सैंपल्स की जांच हुई। यह एक दिन में जांच की अबतक की सर्वाधिक संख्या है।

उत्तर प्रदेश में अबतक कुल 23,25,428 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कल 5 सैंपल के 3,358 पूल लगाए गए जिसमें से 531 में पॉजिटिविटी पाई गई। 10 सैंपल के 302 पूल लगाए गए जिसमें से 30 में पॉजिटिविटी पाई गई।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि हमारी मेडिकल टीमें लगातार सर्विलांस का काम कर रही हैं। अभी तक 40,823 इलाकों का सर्विलांस का काम पूरा हो चुका है। इनमें 1 करोड़ 47 लाख 08 हजार 791 घर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 7,44,89,777 लोग सर्विलांस के दायरे में आ चुके हैं।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...