
अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस अब लोगों को डरा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 37,724 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12 लाख के करीब हो गई है।
अभी देश में कुल मामले 11,92,915 हो गए हैं. वहीं संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 648 लोगों की जान चुकी है जबकि कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 28,732 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से संक्रमित 411133 मरीजों का इलाज जारी है। 7,53,050 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. 21 जुलाई तक 1,47,24, 546 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,369 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 3,27,031 हो गए हैं।.पिछले 24 घंटे में 246 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 12,276 हो गई।
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 608 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 15,258 तक पहुंच गई वहीं संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 263 हो गई है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat