Breaking News

कीर्ति कुल्हारी का पहला टैटू उनके पिता को समर्पित

अशाेेेक यादव, लखनऊ। फादर्स डे के मौके पर अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने कहा कि वह हमेशा अपने पिता के बेहद करीब रही हैं, वह हमेशा हर किसी के लिए मौजूद रहते हैं, अपने पिता की इसी खूबी को वह अपनी जिंदगी में भी उतारना चाहती हैं। कीर्ति के पिता ख्याली राम कुल्हारी भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त कमांडर हैं।

अपने पहले टैटू के बारे में अभिनेत्री कहती हैं, “जब कभी हमें उन्हें ज्यादा सुगर खाते हुए देखते हैं, तो उन्हें डांट लगाते हैं, तो इस पर वह कहते हैं, ‘प्रॉब्लम क्या है यार?’ मेरे पति ने मुझे सुझाव दिया कि मुझे उनके इस मजेदार जवाब का टैटू बनवाना चाहिए।”

अभिनय की बात करें, तो कीर्ति आने वाले समय में ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ की हिंदी रीमेक, ‘शादिस्तान’ नामक एक परियोजना, ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ और ‘चारू’ नामक एक शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगी।

Loading...

Check Also

अंशुल की हैट्रिक : गुली माता, यिम्मी यिम्मी और धूप लगदी ने बनाई श्रोताओं की फेवरेट प्लेलिस्ट में जगह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : प्ले डीएमएफ के फाउंडर अंशुल गर्ग एक म्यूजिकल जीनियस हैं ...