
अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश मे अनलॉक-1 लागू होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राजधानी में कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या से अस्पताल प्रभावित होने के साथ-साथ कंटेंमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं।
अब कमता समेत पांच नए कंटेंमेंट जोन बढ़ाए गए हैं। हांलाकि वहीं लोगों को राहत भी देते हुए चार पुराने इलाकों को कंटेंमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। अब राजधानी में कुल 29 कंटेंमेंट जोन हो गए हैं।
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक चिनहट के कमता अजय नगर के अलावा ठाकुरगंज में मनोहर नगर, हजरतगंज में पार्क रोड, गोमती नगर में विराट खंड, शहीद पथ के अवध विहार में राप्ती एन्क्लेव को कंटेंमेंट जोन बनाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है।
वहीं, प्रसादी खेडा, तकिया आजमबेग बारूदखाना, फातिमा अस्पताल, आईटी चौराहा स्थित इंद्रप्रस्थ स्टेट को कंटेंमेंट जोन से हटाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। नए कंटेंमेंट जोन में बैरिकेटिंग करके उसे सील किया जा रहा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat