ब्रेकिंग:

लखनऊ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, 11 बाइकों के साथ 6 गिरफ्तार

अशाेेेक यादव, लखनऊ। राजधानी पुलिस ने वाहन चोरों के एक शातिर गिरोह खुलासा किया। पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

साथ ही कुछ गाडि.यों के कटे हुए पार्ट भी बरामद किए हैं। यह जानकारी रविवार को डीसीपी उत्तरी शालिनी ने एक प्रेस वार्ता में दी। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों के खिलाफ लखनऊ समेत अन्य जनपदों में भी मुकदमे दर्ज हैं।

यह लोग रेकी करने के बाद वाहन चोरी करते थे। चोरी हुए वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स अलग-अलग बेच देते थे। इसके अलावा यह लोग चोरी की बाइकें पैसे लेकर गिरवीं भी रखते थे। अच्छी कंडीशन वाली गाड़ियों के कागज तैयार कराकर यह लोग बेंचते भी थे।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपू यादव, कुलदीप कुमार रावत, रहीम, अनुज ललित कुमार व सौरभ सिंह के रूप में हुई है।

आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। इस गिरोह का खुलासा करने में जानकीपुरम पुलिस व डीसीपी नार्थ की सर्विलांस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Check Also

उन्नाव रेप केस पीड़िता की मां और एक्टिविस्ट योगिता भयाना को इंडिया गेट की प्रोटेस्ट वाली जगह से हटाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने 2017 उन्नाव रेप केस की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com