Breaking News

योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एनआईसी के माध्यम से चित्रकूट में 220 केवी उपकेंद्र का किया लोकार्पण

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एनआईसी के माध्यम से चित्रकूट में 220 केवी उपकेंद्र का लोकार्पण किया।

जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने यहां बताया कि 220 केवी उपकेंद्र पहाड़ी के बन जाने से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का सुचारू बिजली सुनिश्चित होगी। इन क्षेत्रों की लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण होगा।

इसके साथ ही सौभाग्य योजना में जोड़े गए कनेक्शनों के कारण बढ़े हुए विद्युत भार को सम्मिलित करते हुए संपूर्ण जनपद को निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि मानिकपुर, मऊ, राजापुर के सरैया एवं करबी पर्यटन स्थल चित्रकूट क्षेत्र की लगभग सात लाख की आबादी इस उपकेंद्र से लाभान्वित होगी।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...