
राहुल यादव, लखनऊ। बुधवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के सामान्य संचालन के तीसरे दिवस लगभग 3720 बसों का संचालन हुआ । इन बसों से लगभग 1,10,000 यात्रियों ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों की यात्रा की ।
दिनों दिन यात्रियों की संख्या में वृद्धि होना परिवहन निगम की बसों की सुरक्षित यात्रा के प्रति यात्रियों के विश्वास में दर्शाता है ।
गौरतलब है कि कोविड -19 के संक्रमण से बचाव के लिए परिवहन निगम ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढीकरण किया है तथा अब अयोध्या क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य सभी क्षेत्रों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे भी स्थापित हो चुके हैं । समस्त बस स्टेशन पर बसों के सैनीटाईजेशन का कार्य सुचारु रुप से किया जा रहा है तथा स्थानीय स्तर पर सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक व क्षेत्रीय प्रबन्धक तथा मुख्यालय स्तर पर नोडल अधिकारी नियमित मानीटरिंग कर रहे हैं । प्रबन्ध निदेशक डा 0 राज शेखर ने परिवहन निगम के बस स्टेशनों एवं बसों को सैनीटाईज कर यात्रियों को सुरक्षित सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये प्रदेश के नागरिकों से अपील कि है कि निगम बसों में यात्रा पूर्णतयः सुरक्षित है तथा यात्रा प्रारम्भ करने से लेकर यात्रा की समाप्त तक सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय निगम द्वारा किये गये है ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat