
राहुल यादव, लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर अनिल कुमार, स्थानिक अभियन्ता(सिविल) तत्कालीन इकाई प्रभारी, अयोध्या इकाई को उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, प्रबन्ध निदेशक यू0के0 गहलौत द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है तथा इन्हे कार्यालय अति0 महाप्रबन्धक (तकनीकी), उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया है। गहलौत ने बताया कि अनिल कुमार के विरूद्ध वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हुयी थी। शिकायत की गम्भीरता के दृष्टिगत इन्हे तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat