
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। शिवसेना नेता की हत्या के विरोध में यूपी के शिवसैनिक अपने-अपने घरों में लॉकडाउन का पालन करते हुए धरना देंगे।उत्तर प्रदेश के रामपुर में शिवसेना के पूर्व जिला संयोजक अनुराग शर्मा पर बुधवार की रात लगभग नौ बजे गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। घर के बाहर टहलते समय हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसाईं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हिन्दू नेता की गंभीर हालत को देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है, लेकिन से पहले ही उनकी मौत हो गई। मौके पर पुलिस तैनात है। उधर, शिवसेना नेता की हत्या पर गुस्साए समर्थकों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी।रामपुर के मोहल्ला ज्वाला नगर आगापुर रोड निवासी अनुराग शर्मा शिवसेना के पूर्व जिला संयोजक हैं। वह और भी कई हिन्दू संगठनों में पदाधिकारी रह चुके हैं। उनकी पत्नी शालिनी शर्मा वार्ड सभासद है। बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब नौ बजे घर के पास ही टहल रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया। अनुराग शर्मा ने बचने का प्रयास किया, जिस पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने के साथ ही अनुराग शर्मा गिर पड़े और हमलावर फरार हो गए। इस संदर्भ में जब पुलिस अधीक्षक रामपुर से दोका सामना ने बात करना चाहा तो पीआरओ ने बताया कि अनुराग शर्मा के हत्या से संबंधित अभी तक तहरीर नहीं मिली है। साथ ही यह भी बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें दबिश मार रही हैं। शिवसेना उत्तर प्रदेश के प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने से ज्यादा अनुराग शर्मा के अंत्येष्टि को लेकर दबाव बना रही थी। उनके ऊपर पहले भी कई बार हमले हुए थे वह पुलिस से गोहार भी लगाये थे लेकिन राजनैतिक दुराग्रह से प्रेरित रामपुर पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। मरने के बाद अब उनके घर को पुलिस छावनी बना दिया गया है। शिवसेना उत्तर प्रदेश की ओर से शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस बार-बार स्वर्गीय पूर्व शिवसेना जिला प्रमुख को हिस्ट्रीशीटर बता रही है। वह बहुत लोकप्रिय जनसेवक थे। लॉकडाउन के बाद भी एक हजार से ज्यादा लोग उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए हैं। सिंह ने कहा कि हम लोग लॉकडाउन तो नहीं तोड़ सकते लेकिन अपने-अपने घरों में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना देंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat